अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। दोपहर के समय गर्म कपड़ों के दिन अब चले गए हैं। सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी। स्काईमेट के महेश पलावत ने बताया कि जनवरी के अंत तक संभावना थी कि इस बार सर्दियां देर तक बनी रहेंगी, लेकिन फरवरी का मौसम अचानक बदल रहा है।
#weatherforecast #weathernews #coldwave #delhiweather #delhipollution